आइसलैंड में 24 घंटे में 1400 भूकंप, ज्वालामुखी की आशंका, इमरजेंसी घोषित
रेक्जाविक। आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिमी शहर ग्रिंडाविक में भूकंप के सिलसिलेवार झटकों के बाद ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका को ध्यान में रखते हुए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई। हाल के सप्ताह में ग्रिंडाविक के पास स्थित फाग्राडल्सफजाल ज्वालामुखी के आसपास भूकंप के हजारों झटके दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 1400 से अधिक बार भूकंप दर्ज किया गया है। आइसलैंड के नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने हालात को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की है। गौरतलब है कि देश के मेट आॅफिस ने आशंका जताई कि क्षेत्र में जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में मैग्मा (पिघली हुई चट्टानें) फैल रहा है और किसी भी वक्त धरती की सतह फाड़कर बाहर आ सकता है।