14 पटाखा दुकान एवं चार गोदाम सील, आठ दल निकले जायजा लेने

14 पटाखा दुकान एवं चार गोदाम सील, आठ दल निकले जायजा लेने

ग्वालियर। हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद प्रशासनिक दलों ने एक साथ गिरवाई, नौगांव, बिलौआ, कोटा लश्कर में दबिश देकर 14 फुलझड़ी की दुकानें और गोदाम सील किए हैं। बिलौआ में कई गोदाम संचालक के पास विस्फोटक अधिनियम के तहत संचालन की जानकारी नहीं थी। कुछ दुकान-गोदाम की दीवार पर लिखित में सूचना दर्ज नहीं थी। कलेक्टर अक्षय सिंह का कहना है कि अगर नियम एवं शर्तों का उल्लंघन मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को जिला प्रशासन ने पटाखा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के लिए आठ दल बनाए थे। इन्हीं दलों ने बुधवार को गिरवाई, कोटा लश्कर, नौगांव एवं बिलौआ में यह कार्रवाई की है। प्रशासनिक दलों ने पटाखा फैक्ट्रियां, दुकान और गोदामों का बारीकी से जायजा लिया। प्रारंभिक दृष्टि में सभी जगह खामियां मिलीं हैं। इसीलिए एक साथ 14 दुकानें- गोदाम को सील कर दिया।

बीच बस्ती में दुकान में रखी थी आतिशबाजी, पुलिस ने की जब्त

मुरार इलाके में बीच बस्ती में एक दुकान में पटाखे रखे हुए थे। पुलिस को भनक लगी तो मुरार टीआई ने दबिश दी। मौके से काफी मात्रा में आतिशबाजी बरामद हुई है। पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खबर मिली थी कि बारादारी के पास एक गली में दुकान में काफी मात्रा में पटाखे रखे हुए हैं। मुरार टीआई एमएम मालवीय ने जब दबिश दी तो करीब 20 हजार रुपए की आतिशबाजी बरामद हुई। पूछताछ में आतिशबाजी गणेश बंसल और विकास गुप्ता निवासी रामनगर बारादरी चौराहा मुरार की है। पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है।

लाइसेंस और स्टॉक पंजी नहीं दिखा पाए

ग्राम कोटा लश्कर क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी-फुलझड़ी गोदाम रीनादेवी खटूजा महालक्ष्मी फायर वर्क्स को भी सील किया गया है। इस गोदाम की दीवार व दरवाजे पर बोर्ड प्रदर्शित नहीं था। साथ ही गोदाम पर मौजूद कर्मचारी लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर पेश नहीं कर पाए। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के निर्देश पर शिवपुरी लिंक रोड पर नौगांव के समीप स्थित गोदामों का निरीक्षण करने पहुंची टीमों द्वारा मिलन फायर वर्क्स एवं कोहिनूर फायर वर्क्स का गोदाम सील किया गया। इन गोदामों पर तैनात कर्मचारी लाइसेंस इत्यादि अभिलेख पेश नहीं कर पाए और यहां पर अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं।

बिलौआ में विस्फोटक अधिनियम का पालन नहीं

जिला प्रशासन के अन्य दलों ने बिलौआ क्षेत्र में विभिन्न आयुध भण्डारण गोदामों का निरीक्षण किया। आयुध भण्डारण परिवहन विस्फोट की शर्तों का पालन न किए जाने पर जेपी विस्फोटक स्टॉक को सील कर दिया गया। इसी तरह नियमों व शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर आदित्य विस्फोटक आयुध स्टॉक भण्डारण को सील करने की कार्रवाई की गई।