गणित के पेपर में 135 छात्र अनुपस्थित रहे, एक नकल केस बना

गणित के पेपर में 135 छात्र अनुपस्थित रहे, एक नकल केस बना

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को गणित विषय का पेपर था। सभी केंद्रों पर हुई परीक्षा में 5765 छात्र- छात्राओं को शामिल होना था, लेकिन 5630 ही पेपर देने पहुंचे। 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में पहली बार नकल केस बना है, जो कि आदर्श विद्यालय हजीरा में छात्र के खिलाफ परीक्षा कक्ष में मोबाइल मिलने पर दर्ज हुआ है। हैरानी की बात है कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश के दौरान शिक्षकों द्वारा जांच-पड़ताल किए जाने के बाद भी छात्र परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने में सफल हो गया।

बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रहीं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर ने मंगलवार को मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के सभी केन्द्र अध्यक्षों एवं स्कूल शिक्षा विभाग सहित परीक्षा ड्यूटी में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगाह किया है कि बोर्ड परीक्षाओं में जरा सी भी लापरवाही व अनियमित्ता पाई जाने पर सख्त कार्रवाही होगी। इसलिए सभी अधिकारी मुस्तैदी पूर्वक परीक्षा संबंधी अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

छात्र पेपर लीक पर विश्वास नहीं करें

माशिमं ने सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा के पेपरों को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें मंडल ने कहा है परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र सोशल मीडिया पर पेपर लीक जैसी भ्रामक जानकारी से दूर रहें, बल्कि अपनी तैयारी पर विश्वास रखें। असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले में अब 33 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मंगलवार को 12वीं का गणित विषय का पेपर था। 135 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा कक्ष में मोबाइल मिलने पर छात्र के खिलाफ नकल प्रकरण बनाया गया है। अजय कटियार,डीईओ