140 दिन बाद फिर मिले कोरोना के 1,300 केस, केरल समेत 8 राज्यों में ज्यादा मरीज
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1300 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 140 दिन बाद पहली बार आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 1.46 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.08 फीसदी पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7,605 हो गई है, और रिकवरी रेट घटकर 98.79 फीसदी हो गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने इन राज्यों को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
देश मेंएक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के 349 मरीज
इसबीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि नए मामलों में वृद्धि के पीछे कोरोना के एक्सबीबी.1.16 को माना जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक कोरोना के इस वैरिएंट के कुल 349 नमूनों का पता चला है। इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 हैं। एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट के दो सैंपल पहली बार जनवरी में मिले थे।