पबजी में शर्त पूरी करने लखनऊ से भोपाल पहुंचा 13 साल का बच्चा
भोपाल। बैन होने के बाद भी बच्चे ऑनलाइन गेम पबजी को सर्वर से डाउनलोड कर खेल रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला बाल कल्याण समिति के सामने आया है। 13 साल का एक किशोर इस गेम के चक्कर में लखनऊ अपने घर से भागकर भोपाल पहुंच गया। यहां किसी की निगाह उस पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी। बच्चे को संरक्षण में लाकर काउंसलिंग की गई। बाद में उसे माता-पिता को सौंप दिया गया। काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने बताया कि उसे पबजी खेलना बेहद पसंद है। गेम खेलते हुए उसकी दोस्त से दो हजार रुपए की शर्त लगी। शर्त में घर से भागकर कहीं दूर ऐसी जगह छिपना था, जहां कोई ढूंढ न पाए। शर्त जीतने के लिए वह घर से भागकर भोपाल आ गया। बच्चा लखनऊ के संभ्रांत परिवार से है। उसके पिता विदेश में कार्यरत हैं। मां ने बताया कि छोटा बेटा गेम का मोह छोड़ने को तैयार नहीं है।
पबजी जैसे कई खतरनाक गेम प्रतिबंधित हैं। बावजूद इसके कुछ गेम ऐसे हैं, जो बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं। जैसे पोकेमोन गो नामक गेम में बच्चों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए टास्क दिया जाता है। यह बच्चा उसी प्रकार के गेम का शिकार हुआ होगा। परिजनों को चाहिए कि वह अपने बच्चों के मोबाइल को समयस मय पर चेक करते रहें। - शैलेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल डीसीपी और साइबर एक्सपर्ट
पबजी या इस तरह के गेम का सबसे बड़ा ड्रा-बैक यह है कि यह बच्चों को हिंसक और जिद्दी बना देता है। इसकी लत में बच्चों को हेल्थ इश्यूज के साथ ही मानसिक विकार भी पनप रहे हैं। कई केसेस में अपराधिक प्रवृत्ति भी नजर आती है। - दिव्या दुबे मिश्रा, मनोवैज्ञानिक