कलेक्टर कार्यालय परिसर से भी बाइक गायब एक कार सहित 12 वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज
इंदौर। इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बीते एक दिन में 12 वाहन चोरी के मामले प्रकाश में आए हैं। इनमें 9 बाइक, 2 गाड़ियां व एक कार शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि अधिकांश बाइक लोगों के घर के सामने से चोरी हो रही हैं, वहीं कुछ बाइक दुकानों के सामने से बदमाश गायब कर रहे हैं। एक बाइक कलेक्टोरेट परिसर से भी उड़ाई गई है। सभी वाहन चोर अज्ञात हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।
58 प्रतिशत बाइक हीरो- होंडा की
चोरी 12 वाहनों में 7 बाइक हीरो और होंडा कंपनी की चोरी हुई हैं। बाइक चोरी के दो मामले द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। यहां हिमांशु और सुनील ने अपनी-अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक-एक मामला आजादनगर, राजेंद्रनगर, विजयनगर, तिलकनगर, तुकोगंज, रावजी बाजार और चंदननगर थाना में दर्ज हुआ है। यहां दीपक, ओशीन, आरती, अनिल, सुगना बाई, भेरुंिसह और गिरधारी ने अपनी- अपनी बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है। इसके अलावा अन्नपूर्णा थाना में पवन और मनीष ने गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज कराया है।
कार भी उड़ाई,13 दिन बार केस दर्ज
बाइक के अलावा बदमाशों की नजर कारों पर भी है। बीते 24 घंटों में शहर में एक कार चोरी का प्रकरण भी दर्ज हुआ है। फरियादी सोनू निवासी मालवीय नगर, इंदौर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 2 मार्च के दिन गुरु नगर मैदान, इंडिया गेट के पीछे उसने कार खड़ी की थी। यहां से अज्ञात बदमाश उसकी टाटा अल्ट्रोज कंपनी की कार उड़ा ले गया है। मामले में 13 दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है।