श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 12 इकाईयों के सौ दिन पूरे, बना रिकॉर्ड

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 12 इकाईयों के सौ दिन पूरे, बना रिकॉर्ड

जबलपुर। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक दो ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 दिसंबर 2022 से शुरू हुई इस परियोजना ने इस अवधि में 1124 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन 79.5 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) पर किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 मार्च 2023 तक इस इकाई में 3396.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर चुकी है। जो कि इसके स्थापना काल से अभी तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन है। पावर जनरेटिंग कंपनी की 12 ताप विद्युत इकाईयों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में सतत विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है।

12 ताप विद्युत इकाईयों ने बनाया रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की 12 ताप विद्युत इकाईयों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिन व इससे अधिक दिनों तक सतत क्रियाशील रहने का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें से तीन इकाईयां 200 दिनों से अधिक सतत क्रियाशील रही हैं। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 और इकाई क्रमांक 11 से क्रियाशील हैं। सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 पिछले 15 अक्टूबर 2022 से 148 दिनों से सतत् क्रियाशील रह कर विद्युत उत्पादन कर रही हैं। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 3 ने 119 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन किया। इस विद्युत गृह की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 4 ने पूर्व में 130 दिन और इसके बाद 124 दिनों तक विद्युत उत्पादन किया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 600-600 मेगावाट क्षमता की इकाई 1 व 2 ने क्रमश: 233 व 101 दिनों तक विद्युत उत्पादन किया। इस विद्युत गृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 4 पिछले 18 अक्टूबर 2022 से 145 दिनों से सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 4 पूर्व में 102 दिन उत्पादन कर चुकी है।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई क्रमांक दो द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने के रिकार्ड बनाने पर समस्त अभयिंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।

पहली बार इतने लंबे समय तक इकाई रही क्रियाशील

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक दो अपने स्थापना वर्ष से अभी तक पहली बार 100 दिन सतत् क्रियाशील रही है। इस इकाई से 28 दिसंबर 2014 को वाणज्यिकि उत्पादन प्रारंभ हुआ था।