घर से वोट दे सकेंगे प्रदेश के 12 लाख मतदाता, इनमें 100 पार उम्र वाले 6000

सुविधा का लाभ लेने फार्म भरकर निर्वाचन अधिकारी को देना होगा

घर से वोट दे सकेंगे प्रदेश के 12 लाख मतदाता, इनमें 100 पार उम्र वाले 6000

भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार प्रदेश के 12 लाख मतदाता घर बैठे वोट दे सकेंगे, इसमें 4.82 लाख दिव्यांग भी शामिल हैं। इनमें सौ वर्ष की उम्र पार वाले मतदाता छह हजार से अधिक है। घर से वोट देने की सुविधा सिर्फ 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को भी मिलेगी। सुविधा का लाभ उठाने फार्म 12-डी भरकर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। आयोग की टीम मतदान के पूर्व उनके घर पहुंचेगी और डाक मतपत्र से वोट डलवाएगी। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5.52 करोड़ तक पहुंच गई है। भोपाल में मुख्य निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा तीन दिन तक की गई समीक्षा में जानकारी सामने आई कि 50% मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग होगी। यह रहेगी चुनाव के दौरान तैयारी: उम्मीदवार को पहचानने के लिए केवायसी ऐप रहेगा। फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर नजर रहेगी।

पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स पर फोकस

प्रदेश में 18 से 19 आयु वर्ग के 18 लाख 86 हजार मतदाता हैं। ये पहली बार मतदान करेंगे। इनके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सोशल मीडिया और फेक न्यूज पर रहेगी नजर

आयोग की समीक्षा में बात सामने आई है कि फेक न्यूज पर रोक लगे। इसके लिए जिलाधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

पार्टी बताएगी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले को टिकट क्यों दिया

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को तीन अखबारों में अपनी जानकारी देनी होगी। राजनीतिक दलों को भी बताना होगा कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी क्यों बनाया?

बैगा, भारिया, सहरिया जाति के 100% वोटर्स का मतदाता सूची में नाम प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) की आबादी 9.91 लाख है। इनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों की संख्या 6,37, 681 है। इन सभी के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। दो सौ मतदान केंद्र ऐसे रखे गए हैं, जिनका संचालन इन्हीं समुदाय के व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।

प्रदेश में 54,532 मतदान केंद्र

  • कुल मतदाता-5 करोड़ 52 लाख।
  • पुरुष मतदाता- 2.85 करोड़
  • महिला मतदाता- 2.67 करोड़
  • सेवा मतदाता- 75, 426
  • ट्रांसजेंडर वोटर्स-1,336
  • 80 साल या इससे अधिक मतदाता-7.12 लाख
  • 100 साल की आयु से ऊपर वाले मतदाता-6,180
  • पहली बार वोट करेंगे- 18 से 19 वर्ष-18.86 लाख मतदाता