भंवरताल में 12 करोड़ का इंटीमेट थिएटर नहीं आ रहा पब्लिक के काम

भंवरताल में 12 करोड़ का इंटीमेट थिएटर नहीं आ रहा पब्लिक के काम

जबलपुर। 12 करोड़ का इंटीमेट थिएटर बन तो गया मगर इसका उपयोग क्या है ये लोगों की समझ से परे है। इसे बने हुए 5 साल हो चुके हैं मगर यहां एक भी उल्लेखनीय आयोजन नहीं हो पाया है। इसी तरह 58 लाख से बनाई गई कल्चरल स्ट्रीट जिस पर 1 करोड़ रुपए के कोवल स्टोन भी लगाए गए थे,जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बनाई गई थी उसे छोड़कर बाकी सभी काम कर रही है। इस पर चाय-पान वालों का कब्जा है। इतना ही नहीं इस एरिया को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था मगर यहां वाहन भी बेतरतीबी से दिन भर पार्क होते देखे जा सकते हैं।

कल्चरल स्ट्रीट का निर्माण 2018 में पूरा हुआ था। इसका उद्देश्य शहर की प्रतिभाओं को खुला मंच देने,सांस्कृतिक आयोजनों ने लिए किया गया था,जो कि शुरू नहीं हो पाए। इसी परिसर से लगे भंवरताल गार्डन क्षेत्र में एक इंटीमेट थिएटर का निर्माण करवाया गया है जिसका काम लगभग पूर्णता पर है। इसे 12 करोड़ की लागत से बनाया गया है जिसमें 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

इंटीमेट थिएटर और कल्चरल स्ट्रीट के निर्माण पर स्मार्ट सिटी करीब साढ़े 13 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। इस सड़क को सुरक्षित करने के लिए रसल चौक से ब्लूम चौक आने वाली सड़क से भंवरताल की ओर जाने वाली रोड जहां यह बनी है के सामने बेरीकेड भी लगाया गया था। अब इसका अता-पता नहीं है। अब यहां आवारा जानवर,असामाजिक तत्व या चार पहिया वाहन पार्क हो रहे हैं। सुरक्षा गार्ड की तैनाती शुरूआत में की गई थी जो अब दिखाई नहीं देता। शहर के कलाकारों ने पूरी स्ट्रीट में कलाकृतियां बनाई थीं जो समय के साथ अब खराब होने लगी हैं। दोनों तरफ चाय-पान वालों का कब्जा हो चुका है।

तत्कालीन सीएम ने किया था उद्घाटन

11.95 करोड़ से बना अंडरग्राउंड इंटीमेट थिएटर का उद्घाटन स्मार्ट सिटी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से करवा चुकी है मगर आज तक यहां पर कोई आयोजन नहीं हुआ। किसी भी संस्था ने यहां पर कार्यक्रम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

पैदल घूमने के लिए लगाए थे कोवल स्टोन

भंवरताल पार्क के सामने वाली सड़क को नो व्हीकल जोन घोषित करते हुए यहां पर कल्चरल स्ट्रीट में 1 करोड़ रुपए की लागत से कोवल स्टोन लोगों को पैदल चलने के लिए लगाए गए थे। कल्चरल स्ट्रीट को फूड कोर्ट तक विस्तारित किया गया है। इस स्ट्रीट में शहर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें,चित्रकार पेंटिंग स्टेंड के माध्यम से अपनी कलाकृतियां बना सकें इसे ध्यान में रखते हुए तत्कालीन निगमायुक्त वेदप्रकाश ने इसे तैयार करवाया था।

कल्चरल स्ट्रीट में नो व्हीकल जोन क्षेत्र घोषित है। इंटीमेट थिएटर के बचे हुए काम जल्द पूरे करवा लिए जाएंगे। शहर के कलाकारों और आयोजनों के लिए इसे तैयार करवाया गया है। -सीपी गोहल, सीईओ, स्मार्ट सिटी।