हिंसा फैलाने वाले 11 पहुंचे जेल, 17 पर इनाम घोषित, अब बाकियों की तलाश

हिंसा फैलाने वाले 11 पहुंचे जेल, 17 पर इनाम घोषित, अब बाकियों की तलाश

ग्वालियर। गुर्जर महापंचायत के दौरान सोमवार को शहर में घंटों हिंसा करने वाले गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरु हो गया है। मंगलवार को उपद्रव करने वाले समाज के नेताओं सहित कुल 11 लोगों को पुलिस ने विभिन्न जगह से दबोचा है। जिन्हें जेल भेजने के बाद पुलिस ने बाकी नामजद 17 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। इनके अलावा सैकड़ों आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पड़ताल कर रही है। शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का आश्वासन देकर वादा खिलाफी करने वाले उपद्रवी गुर्जरों के खिलाफ पुलिस के तेवर तीखे हो गए है। पुलिस ने इस शर्मनाक घटना के बाद चार एफआईआर दर्ज कर 800 उपद्रियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है।

जिनके खिलाफ पुलिस व प्रशासन कार्रवाई के साथ इनके शस्त्र लाइसेंस और जमीनों तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है। गौरतलब है कि गुर्जर समाज ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शीतला माता मंदिर से यात्रा शुरू की थी। यह यात्रा 423 गांव- तहसील पहुंची और इस यात्रा का समापन सोमवार को था, लेकिन समापन वाले दिन गुर्जर समाज के लोग प्रदर्शन के दौरान काफी हिंसक हो गए और उन्होंने न केवल शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया बल्कि पुलिस के अधिकारियों के साथ मारपीट व वाहन तोड़ने जैसी घटना को अंजाम दिया था। गुर्जर समाज के लोगों की यह हिंसा कई घंटों तक चली और कई राहगीरों के साथ मारपीट की गई, गाड़ियों के कांच फोड़े गए।

इनको पहुंचाया जेल

हिंसक घटना में शामिल उपद्रवियों में से पुलिस ने रूपेश यादव, विनोद गुर्जर, माटू गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, बॉबी गुर्जर, अनुज गुर्जर, आकाश यादव, गिर्राज गुर्जर, भानसिंह गुर्जर, छोटे गुर्जर को जेल भेज दिया है। इनके साथ एक नाबालिग भी शामिल है।

दो सैकड़ा वाहनों से पड़ताल

तीन थानों में दर्ज हुई चार एफआईआर के 800 आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस अब जब्त हुए दो सैकड़ा वाहनों से उपद्रवियों की पड़ताल कर रही है। जिनके नाम उजागर होते ही इनकी गिरफ्तारी कर हिंसा फैलाने वालों को चयनित किया जाएगा।

पुलिस के प्रतिवेदन के बाद सत्र लाइसेंस होंगे निरस्त

गुर्जर समाज के लोगों पर कानूनी कार्रवाई के बाद अब प्रशासन द्वारा इनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जा सकती है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस तैयारी में जुटे हैं पुलिस के प्रतिवेदन पर हिंसा में शामिल हुए गुर्जर समाज के लोगों के सत्र लाइसेंस की कार्रवाई आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

शहर में उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसक घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार को सभी थानों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है।

उपद्रवियों पर इनाम घोषित

पुलिस और प्रशासन पर पथराव कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों में से 17 के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित किया है। जिनमें पांच हजार रुपए का इनाम रामप्रीत गुर्जर, आकाश गुर्जर, बनवारी गुर्जर, देबू गुर्जर, निहाल गुर्जर, दिनेश कंसाना, मानवेन्द्र गुर्जर, भूपेन्द्र गुर्जर, लोकेन्द्र गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, मनोज गुर्जर पर एवं हरेन्द्र गुर्जर, मंगल गुर्जर, संदीप गुर्जर, रामकुमार गुर्जर, भानू गुर्जर सहित गिर्राज गुर्जर पर तीन हजार का इनाम घोषित किया है।