105 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी जांच

105 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी जांच

ग्वालियर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए सोमवार को अलग-अलग विधानसभाओं से 70 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। 21 से लेकर 30 अक्टूबर तक 105 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। मंगलवार को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी। 2 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र खींचने का अंतिम दिन है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करेंगे। यहां के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की कार्यवाही कलेक्ट्रेट में भूतल पर स्थित कक्ष क्र. 107 में संपादित होगी।

विधानसभा क्षेत्र क्र. 15 ग्वालियर के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एसडीएम ग्वालियर सिटी एवं रिटर्निंग ऑफिसर अतुल सिंह कलेक्ट्रेट में प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्र.-208 में करेंगे। इसी प्रकार भू-तल पर कक्ष क्र.-109 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-16 ग्वालियर पूर्व के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एसडीएम झांसी रोड एवं रिटर्निंग अधिकारी विनोद सिंह द्वारा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र 17 ग्वालियर दक्षिण के नाम निर्देशन पत्रों की जांच एसडीएम लश्कर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र गुप्ता कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्र.-209 में करेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार में भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम भितरवार देवकीनंदन सिंह द्वारा की जायेगी। यह कार्यवाही कलेक्ट्रेट में द्वितीय तल पर कक्ष क्र.-307 में संपादित होगी। इसी तरह कलेक्ट्रेट स्थित भू-तल पर कक्ष क्र.-120 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। यह कार्य रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डबरा मुनीष सिंह सिकरवार संपादित करेंगे।

छह-छह पिंक बूथ बनेंगे

जिल की सभी छह विधानसभाओं में छह-छह पिंक पोलिंग बूथ तैयार किए जाएंगे। यह बूथ प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बनाए जाना है। इन बूथ पर निर्वाचन विभाग द्वारा हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

डाक मतपत्रों से वोटिंग करने के लिए घोषणा पत्र जमा कराना होंगे

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशोें के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र में घोषणा पत्र देने के निर्देश जारी किए हैं। यह घोषणा पत्र निर्वाचन कार्य में लगे समस्त शासकीय अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख के दो दिन के भीतर निर्धारित प्रारूप में जिला निर्वाचन अधिकारी को देना है। यह घोषणा पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर भेजे जाएंगे। कलेक्टर द्वारा समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। घोषणा पत्र में नाम, पदस्थापना, पदस्थापना का दिनांक तथा इस आशय का प्रमाण-पत्र की मैं वर्तमान इलेक्शन में किसी प्रत्याशी, राज्य अथवा जिला स्तर के लीडिंग पॉलीटिकल फंक्शनरी का नजदीकी रिश्तेदार नहीं हूं। यह जानकारी बिंदु-ए में तथा ंिबंदु-बी में इस बात का प्रमाण-पत्र देना है कि मेरे विरूद्ध कोई क्रिमिनल केस किसी भी न्यायालय में प्रचलित नहीं है। यदि हां तो इसकी पूरी जानकारी देना है। इन दो बिंदुओं पर प्रमाण-पत्र तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं।