1000 ने दिया परिचय, 200 रिश्तों पर चर्चा

1000 ने दिया परिचय, 200 रिश्तों पर चर्चा

इंदौर। राजपूत समाज युवा चेतना मंडल के 31वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। इस आयोजन में देशभर के हजारों राजपूत समाजजन एकजुट नजर आए। कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा प्रतिभाओं ने मंच से परिचय दिया वहीं 200 रिश्तों पर चर्चा भी चली। सामाजिक बुराइयों को दूर करने और एकजुटता बनाए रखने के संकल्प लिए गए।

राजपूत समाज युवा चेतना मंडल के अध्यक्ष सुनीलसिंह उमठ, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेणु परिहार ने बताया कि राजपूत समाज के 31वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन पूर्वी क्षेत्र के साई पैलेस गार्डन (आईटीआई रोड) में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों के मुंबई, जयपुर, पुणे आदि प्रमुख शहरों के प्रतिभागियों ने मंच से अपने भावी जीवनसाथी के बारे में खुलकर बात की। वहीं बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस मौके पर बच्चों की हौसला अफजाई करते नजर आए। मुख्य अतिथि इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, इंडेक्स ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश सिंह भदौरिया थे।

प्रमुख अतिथियों में पूर्व विधायक ओंकारेश्वर राजेंद्रसिंह सोलंकी, हरिनारायण सिंह बखतगढ़, ज्योति तोमर, राजू भदौरिया, राजूसिंह चौहान, मनजीत कीर्तिराज सिंह आदि थे। शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर भगवान श्रीराम की स्तुति में पंडाल में उपस्थित सभी राजपूत समाजजन 5 मिनट तक वंदन गान करते नजर आए।

30 वर्षों में 12000 से ज्यादा रिश्ते

गत 30 वर्षों में 12 हजार से ज्यादा रिश्ते सम्मेलन के माध्यम से तय हुए हैं। आज का परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक रहा, जिसमें हजारों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से राजपूत समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया गया। -रेणु परिहार, अध्यक्ष महिला विंग