डेढ़ साल में शत-प्रतिशत शहर वासियों को मिलेगा नर्मदा जल
जबलपुर। नर्मदा तट पर बसे जबलपुर शहर में आजादी के 76 साल बाद भी पूरी आबादी को नर्मदा जल नसीब नहीं है। अभी भी करीब 1 लाख परिवार ऐसे हैं जो नर्मदा जल से महरूम हैं और ये बोरिंग या अन्य साधनों से पेयजल प्राप्त करते हैं। ऐसे परिवारों के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने डेढ़ साल में यह सौगात देने की तैयारी कर ली है।
शहर में 2लाख 75 हजार घर हैं इनमें से पौने दो लाख को तो नर्मदा जल मिल रहा है मगर 1 लाख परिवार इससे वंचित हैं। इनके लिए अमृत योजना फेज 2 से शहर में 18 नई टंकियां और इनके लिए पाइप लाइन नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह योजना 284 करोड़ रुपए की है। यदि महापौर इस योजना को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो वे शहर के लिए एक मिसाल पेश कर सकते हैं।
ऐसे होगी राशि की व्यवस्था
महापौर ने बताया कि योजना 284 करोड़ रुपए की है जिसमें से केन्द्र सरकार 190 करोड़ रुपए ही देने वाली है,इसकी स्वीकृति भी आ चुकी है। शेष 94 करोड़ रुपए की व्यवस्था राज्य सरकार व नगर निगम को मिलकर करनी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से राशि के लिए संपर्क किया जाएगा।
फैक्ट फाइल
- 284 करोड़ की योजना है अमृत फेज 2
- 190 करोड़ रुपए मिलेंगे केन्द्र से
- 94 करोड़ रुपए राज्य व ननि को मिलाने होंगे
- 18 नई टंकियां बनाई जाएंगी
- 1 लाख परिवारों को मिलेगा नर्मदा जल
- 2.75 लाख परिवार रहते हैं शहर में
मिशन मोड पर शुरू किया गया काम
नगर निगम ने हर घर तक नर्मदा जल पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम शुरू किया है इसके तहत वह अपने स्तर पर भी काम कर रहा है। फिलहाल जो काम चल रहे हैं इसके चलते 2300 परिवारों को पेयजल पहुंचाने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
अमृत फेज 2 के 284 करोड़ से हम शहर के वे परिवार जो नर्मदा जल से वंचित हैं तक नर्मदा का पानी पहुंचाएंगे। इसके लिए योजना स्वीकृत हो चुकी है। -जगत बहादुर सिंह अन्नू, महापौर