भोपाल से आतंकी संगठन ऌवळ के 10, छिंदवाड़ा से एक संदिग्ध अरेस्ट
भोपाल। कट्टर इस्लामिक आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) ऊर्फ तहरीके खिलाफत के मध्यप्रदेश और हैदराबाद में 16 संदिग्ध आतंकियों को अलसुबह पकड़ा गया है। इनमें से भोपाल में पकडेÞ गए 10 संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए 19 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
भोपाल से गिरμतार
- यासिर खान, शाहजहांनाबाद
- सैयद सामी रिजवी, निवासी हमीदिया अस्पताल के पास
- शाहरूख, निवासी ऐशबाग
- मिस्बाह, निवासी ऐशबाग
- शाहिद, निवासी जवाहर कॉलोनी
- सैयद दानिश अली, ऐशबाग
- मेहराज, निवासी बाग दिलकुशा
- खालिद हुसैन, लालघाटी के पास
- वसीम खान, निवासी ऐशबाग
- मो. आलम, निवासी इमामबाड़ा
प्रदेश में कट्टरवाद बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कट्टरवाद बर्दाश्त नहीं किए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने मप्र पुलिस को निर्देश दिया कि कट्टरवादी, अतिवादी और आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
परिजन पहुंचे थानों में
भोपाल के ऐशबाग इलाके से तारिक, शाहरुख और वसीम को पकड़ा गया है, जबकि जवाहर कॉलोनी निवासी तारिक को सुबह सादी वर्दी में गई टीम ले गई। साथ इन सभी के घरों की तलाशी भी ली गई है।
संदिग्ध दस्तावेज भी किए बरामद
एटीएस के अनुसार, पकड़े गए संदिग्धों के एचयूटी से संबंध होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। संदिग्धों से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री भी बरामद की गई है।
अभी भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से एक संदिग्ध के साथ ही हैदराबाद से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से मप्र के 10 संदिग्धों को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है। हैदराबाद और छिंदवाड़ा से एटीएस की टीमों के पहुंचने के बाद संदिग्धों को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जाएगा। - अनुराग कुमार, आईजी, एटीएस