राजस्थान में भारी बारिश के कारण 10 लोगों की मौत, कई ट्रेनें प्रभावित
फिर से सक्रिय हुआ मानसून कई राज्यों में बरपा रहा कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जयपुर। फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है तथा बीते 24 घंटे में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है। राज्य में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई तथा रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में रविवार को सल्लोपाट, आनंदपुरी, भुंगडा, कसारवाडी, कुशलगढ़ में बारिश जनित हादसों में चार महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। बीकानेर में एक मकान की दीवार गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उदयपुर में दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गई। बारिश के कारण अनेक ट्रेन भी रद्द करनी पड़ी हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे के दौरान डूंगरपुर के निठुवा में 205 मिमी की अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पाली के सादड़ी में 200 मिमी, प्रतापगढ़ में 160 मिमी, सिरोही के माउंट आबू में 130 मिमी, उदयपुर के झालरा में 124 मिमी, पाली के कोट में 122 मिमी एवं बांसवाड़ा के भंगड़ा में 120 मिमी पाली के बांकली में 118 मिमी यानी अति भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेन को पूर्णत: रद्द या आंशिक रूप रद्द करने की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार भारी बारिश के कारण 18 सितंबर को गाड़ी संख्या 12955, मुंबई सेंट्रलज यपुर एवं गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल रेल सेवा रद्द रहेगी। उनके अनुसार कई और रेल सेवाएं भी आंशिक रद्द की गई हैं।
गुजरात
11,900 लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाया गया
भरूच। गुजरात में भारी बारिश के कारण वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के 11,900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 270 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर 40 फुट तक बढ़ने के बाद पिछले दो दिनों में भरूच जिले में नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले 6,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
ओडिशा
अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार
भुवनेश्वर। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ओडिशा के कुछ जिलों में चार दिनों में व्यापक बारिश हो सकती है। 24 घंटों के दौरान राज्य के 22 जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने के आसार हैं। अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद अगले दो दिन के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार
औरंगाबाद में बिजली गिरने से 6 की मौत
पटना। बिहार के औरंगाबाद जिले में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रु. अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।