सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक से जा रहे एक युवक की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात साई नगर रामपुर निवासी विश्वास दास 18 साल अपने साथी अर्जुन और सोनू के साथ बाइक से जा रहा था। बाइक से वह बरगी नगर से होते हुए नया गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह बरगी नगर आईटी पार्क के पास पहुंचे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए। हादसे में विश्वास और उसके साथियों को गंभीर चोटें आई। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद विश्वास को मृत घोषित कर दिया।
बयानों के बाद स्पष्ट होगा मामला
बताया जा रहा है कि मृतक के दोनों घायल साथियों को भी गंभीर चोट लगी है, जिनका इलाज चल रहा है। उन दोनों के होश में आने के बाद जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि हादसा कैसे हुआ।
सड़क दुर्घटना में घायल हुए डिलीवरी बॉय की हेलमेट ने बचाई जान
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में सुख सागर मोटर्स के सामने जोमैटो डिलीवरी बॉय बाइक से जाते वक्त सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हुआ। गनिमत यह रही कि वह हेलमेट लगाया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें नहीं लग सकी और उसकी जान बच गई। घायल युवक को देखकर राहगीरों ने उसे अस्पताल भिजवाते हुए पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि जोमैटो बॉय चंडालभाटा निवासी राम चौधरी रविवार की देर रात डिलवरी करने के लिए अवधपुरी बाइक से जा रहा था। रास्ते में अचानक वह अनियंत्रित हुई और उसकी बाइक स्लीप होकर दूर तक गई और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया। यह देखकर राहगीर रुके और घायल को उठाया, जिसके हाथ, पैर में चोटें थी।
हेलमेट से बची जान
घायल राम चौधरी को जब राहगीरों ने उठाया, तो उसके सिर में हेलमेट लगा हुआ था। हेलमेट लगाएं होने के कारण राम के सिर में चोट नहीं लग सकी। जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे दो पहिया वाहन ने इलाज के लिए नहीं ले जाया सकता था। इसके बाद 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस का कुछ पता नहीं था। इसके बाद राहगीरों ने उसके मोबाइल से नंबर निकालकर उसके परिजन को सूचना दी। एम्बुलेंस के आने पर उसे अस्पताल भिजवाया गया।