आकर्षक फीचर्स के साथ वी क्रॉस लॉन्च

मुंबई। भारत के रोमांच पसंद लोगों एवं कारों के दीवानों के लिए पिक अप इसुजु डीमैक्स वीक्रॉस का नया मॉडल बाजार में उपलब्ध है। इसकी आकर्षक डिजाइन और श्रेणी में अग्रणी खूबियों ने इसे सबसे अधिक शानदार बना दिया है। आॅल न्यू वी.क्रॉस अपने नए फ्रंट ग्रिले और नए डिजाइन किए गए कंटूर्स के साथ एक आक्रामक, शार्प एवं दमदार लुक में उतारा गया है। इसमें 20 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसे सड़क पर एवं पहाड़ों पर भी एक बेहतरीन परफॉर्मर बनाते हैं। आॅल न्यू वी.क्रॉस की कीमत पिछले मॉडल के समान है और स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 15.51 लाख रुपए और जेड वैरिएंट के लिए 17.03 लाख रुपए एक्स.शोरूम रखी गई है। इसी के साथ वी.क्रॉस वास्तव में आकांक्षी बन चुकी है यह देश में एकमात्र व्यापक एवं योग्य लाइफस्टाइल एवं एडवेंचर पिक.अप है। नई इसुजु डी.मैक्स वी.क्रॉस अपने डीएनए पर खरी उतरती है और यह एक गेम चेंजर है जोकि भारतीय लाइफस्टाइल पिक.अप सेगमेंट में एक बार फिर अपने नए अवतार के साथ बदलाव लाने के लिए तैयार है।
Comments (0)
Facebook Comments