इंदौर में दो लोगों की मौत भोपाल में 4 नए पॉजिटिव

इंदौर में दो लोगों की मौत भोपाल में 4 नए पॉजिटिव
इंदौर में दो लोगों की मौत भोपाल में 4 नए पॉजिटिव

इंदौर/भोपाल/भिंड ।  इंदौर में गुरुवार को कोराना से 2 और मौतें हुर्इं। इससे यहां मौतों का कुल आंकड़ा 5 तक पहुंच गया। सुबह 10 बजे मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति और एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती 65 साल की महिला ने दम तोड़ दिया। इस तरह प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

 भोपाल में 4 पॉजिटिव

आहाता रुस्तम खां(श्यामला हिल्स) यहां की मस्जिद से भुवनेश्वर का जमाती पॉजिटिव मिला है। ऐशबाग की रहमानी मस्जिद म्यांमार के दो और एक आयवरी कोस्ट का जमाती पॉजिटिव मिला। मप्र में एक आईएएस पॉजिटिव : प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी के कोराना वायरस से पॉजिटिव होने की खबर है, लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। मुरैना में दो पॉजिटिव : प्रेमनगर में दुबई से लौटे सुरेश बरेठा और उनकी पत्नी में कोरोना की पुष्टि के बाद भर्ती कराया गया। छिंदवाड़ा से भी एक मरीज के पॉजिटिव होने की खबर है।

 सख्ती : पुलिस ने चार पर लगाया रासुका, भेजा जेल

इंदौर। कोरोना संक्रमितों की बुधवार को जांच करने टाटपट्टी बाखल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 7 को पुलिस ने गिरμतार कर लिया। चार के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इनमें मो. मुस्तफा (28), मो. गुलरेज (32), शोयब (36) और मज्जू (48) शामिल हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर इनके साथ अन्य पर केस दर्ज किया है।

कलेक्टर बोले- ऐसी कार्रवाई करेंगे, कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- मेडिकल टीम से बदसलूकी करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है कि आगे से कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा। 

सुरक्षा कड़ी - रअऋ की पांच कंपनियां इंदौर में

मनीष सिंह ने कहा कि हम आप सबके लिए काम कर रहे हैं। हमने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए एसएएफ की पांच कंपनियां बुलाई हैं। इस तरह की हरकत मेडिकल टीम के साथ होगी तो यह बहुत ही गलत बात है।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : शिवराज

स्वास्थ्यकर्मियों के काम में कोई बाधा डालता है, तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों की जिंदगी के लिए आपकी जरूरत है।

मध्यप्रदेश में कुल 119 पॉजिटिव केस, 8 मौतें

33 जिला पॉजिटिव मौतें भोपाल 8 0 ग्वालियर 2 0 इंदौर 89 5 जबलपुर 8 0 शिवपुरी 2 0 उज्जैन 6 2 खरगोन 1 1 मुरैना 2 0 छिंदवाड़ा 1 0