कश्मीर पर विवादित बयान देने वाले सैंडर्स ने छोड़ी उम्मीदवारी

कश्मीर पर विवादित बयान देने वाले सैंडर्स ने छोड़ी उम्मीदवारी
कश्मीर पर विवादित बयान देने वाले सैंडर्स ने छोड़ी उम्मीदवारी

वाशिंगटन  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट्स के उम्मीदवार की रेस में आगे चल रहे बर्नी सैंडर्स ने अपनी उम्मीदवार वापस ले ली है जिसके बाद पूर्व उपराष्ट्रपति और जो बाइडेन के लिए रास्ता लगभग साफ हो गया है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर इसका ऐलान किया और साथ ही अपने समर्थकों का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि बर्नी कश्मीर मुद्दे पर गैरजरूरी बयान देकर विवादों में घिर चुके हैं जब उन्होंने आर्टिकल 370 से जुड़े प्रावधानों को हटाने के बाद कहा था कि वह कश्मीर को लेकर चिंतित हैं। उम्मीदवारी से हाथ वापस लेने की घोषणा करते हुए बर्नी ने कहा, मैं जमीनी स्तर के एक बेहतरीन चुनावी कैम्पेन में साथ देने के लिए हर किसी का आभार जताता हूं जिसका हमारे देश को बदलने की दिशा में बड़ा प्रभाव रहा है। बर्नी सैंडर्स की घोषणा के बाद अब बाइडेन नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले खड़े होंगे।