5 हजार देवी मंदिरों के कपाट बंद, पुजारी कर रहे मां की आराधना

5 हजार देवी मंदिरों के कपाट बंद, पुजारी कर रहे मां की आराधना

जबलपुर । जगत जननी की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र में जिले भर के 5 हजार से अधिक देवी मंदिरों हैं, हर क्षेत्र में 10 से 15 देवी मंदिर है, जिनमें अधिकतम में इन दिनों पुजारी ही पूजा पाठ कर रहे हैं। चैत्र नवरात्र में जहां हर वर्ष मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग जाती थी। वहीं कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष जिले के सभी मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही पूजा,अर्चना कर विविध अनुष्ठान कर रहे हैं,क्योंकि मंदिरों के कपाट बंद है और भक्त घरों पर ही पूजा पाठ कर रहे हैं। गौरतलब है कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त प्रशासन की अपील के बाद घरों से ही पूजा पाठ कर रहे है, चैत्र नवरात्र में शनिवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरुप माता कुष्मांडा का पूजन अर्चन किया गया। ज्योतिषाचार्य पं.वासुदेव शास्त्री के अनुसार ब्रम्हांड में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम कुष्मांडा पड़ा हैं। इनकी उपासना से समस्त प्रकार की वाधियों का नाश होता है,सुख समृद्धि का वातावरण बनता है एवं उन्नति का मार्ग प्रशस्त होने लगता है। मां कुष्मांडा के पूजन से वैदिक और परलौकिक उन्नति होती हैं।

आज होगी स्कंदमाता की पूजा

चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की उपासना होती है। यह मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता हैं। पुराण में ऐसा वर्णन है कि स्कंद माता अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति भक्तों द्वारा आराधना एवं दिल से उनकी उपासना करने पर यह माता सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण करती हैं। नवरात्र की पंचमी को श्रद्धालु मां की उपासना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

मंदिरों में 3 फिट की दूरी पर हो रहे विविध कार्यक्रम

पंडित रामभजन तिवारी ने बताया कि मास्क लगाकर शिव शक्ति मंदिर जगदम्बा कालोनी में 2 या फिर 3 लोग ही 3-3 फिट की दूरी पर बैठकर ही पूजा पाठ या अन्य अनुष्ठान किए जा रहे है। वहीं भक्तों को घर में ही रहकर पूजा पाठ करने के लिए प्रेरित किया गया हैं।

मास्क लगाकर पुजारी कर रहे पूजा-पाठ

चैत्र नवरात्र में गोडवाना साम्राज्य का प्राचीन मंदिर बूढ़ी खेरमाई मंदिर में हर साल घट स्थापना होने के बाद भक्तों का ताता लगा रहता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण मंदिर में पुजारी ही मास्क लगाकर पूजा पाठ कर रहे है,साथ रात्रि में महाआरती का आयोजन होता है, कालीधाम आश्रम,बड़ी खेरमाई मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, मक्रवाहिनी मंदिर, शीतला माई मंदिर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बरेला शारदा मंदिर, दीक्षितपुरा खेरमाई मंदिर, बगलामुखी मंदिर, सरस्वती कालोनी स्थित देवी मंदिर, जगदम्बा कालोनी सहित शिव शक्ति मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में जवारा विसर्जन और विविध आयोजन पुजारियों द्वारा किए जा रहे हैं।