लॉकडाउन के कारण ठप शहर के निर्माण कार्य धीरे-धीरे हो रहे शुरू

लॉकडाउन के कारण ठप शहर के निर्माण कार्य धीरे-धीरे हो रहे शुरू

भोपाल । लॉकडाउन-4 में पिछले दो महीने से थमे निर्माण कार्य शुरू होने वाले हैं। जिन कामों को शुरू किया गया है, उनमें अमृत प्रोजेक्ट के तहत नाला-नाली निर्माण सबसे अहम है। क्योंकि बारिश का सीजन करीब आ रहा है। इसके अलावा पार्कों, सड़क और सीवेज ट्रीटमेंट का काम भी शुरू किया जाएगा। इधर, अमृत प्रोजेक्ट के अलावा जो भी निर्माण कार्य रुके हैं उन्हें कॉन्ट्रैक्टर्स करने को तैयार नहीं हैं। वे पुराना पेमेंट मांग रहे हैं। दरअसल कॉनट्रैक्टर्स का करीब सौ करोड़ रुपए का पेमेंट पेडिंग है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से शहर में नाला-नाली और सड़क निर्माण के साथ ही अन्य 800 से ज्यादा निर्माण कार्य रुक गए थे। अब इन्हीं कामों को धीरे-धीरे शुरू कराने की तैयारी नगर निगम ने की है। अधिकारियों के मुताबिक निगम ने पहले चरण में कुछ पार्कों और नालों के साथ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम शुरू कर दिया है।

 एक महीने की कोशिशों के बाद अब शुरू होगा काम

लॉकडाउन 2 में मिली रियायत के दौरान निगम आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों से जोनवार ऐसे कामों की लिस्ट मांगी थी, जिनका वर्कआॅर्डर हो चुका है या जो काम शुरू हुए थे और लॉकडाउन की वजह से थम गए हैं। कॉन्ट्रैक्टर्स के राजी न होने से काम शुरू नहीं हो सके। लॉकडाउन 3 में कुछ कामों की शुरुआत हुई, लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा काम शुरू कराने की तैयारी है।

बजट की दिक्कत नहीं इसलिए होंगे अमृत प्रोजेक्ट के काम

बारिश को देखते हुए सबसे पहले अमृत योजना के तहत नाला-नाली का अधूरा काम पूरा कराने की जरूरत है। इस काम में दिक्कतनहीं है क्योंकि अमृत प्रोजेक्ट पर निगम ने बॉन्ड ले रखा है। बैरागढ़ स्थित गुलाब उद्यान, प्रोफेसर कॉलोनी और अमराई पार्क के साथ ही हताईखेड़ा और पंचशील नाले का अधूरा काम पूरा किया जाना है। कोलार की नई लाइन का काम पूरा किया जाना है।

जरूरी काम पहले शुरू होंगे नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि उन कामों को पहले शुरू किया जाएगा, जो बरिश से पहले बहुत जरूरी हैं। शहर की उन सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी गई है, जो बहुत खराब हो गई थीं।

अमृत योजना के काम शुरू

अमृत योजना के काम शुरू कर दिए गए हैं। लेबर और मैटेरियल की व्यवस्था न होने से दिक्कत आ रही है। इसके अलावा अन्य काम करना मुश्किल है, निगम ने कॉन्ट्रैक्टर्स का करीब सौ करोड़ का पेमेंट रोक रखा है। जयदेव सिंह चौहान, अध्यक्ष, नगर निगम कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन

 गाइड लाइन से शुरू होंगे काम

शासन ने जो गाइड लाइन जारी की है उसके मुताबिक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। कॉन्ट्रैक्टर्स को काम कराने के लिए जिला प्रशासन से कुछ अनुमतियां चाहिए होंगी। जिन्हें दिलाने के लिए इंजीनियर्स को पाबंद किया गया है। पीके जैन, चीफ इंजीनियर (सिविल) नगर निगम