देश में कोविड -19 से लड़ाई में कई खेल हस्तियों ने दान दिया

देश में कोविड -19 से लड़ाई में कई खेल हस्तियों ने दान दिया

नई दिल्ली। पैरा बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत और पैरा हाई जम्पर शरद कुमार ने वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ देश की जंग में योगदान दिया है। भगत ने ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपए और शरद ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में एक लाख एक रुपए का योगदान दिया है। ये दोनों पैरा एथलीट उन 40 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद किया था।

अपूर्वी ने दान दिए 5 लाख

भारत की महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया। अपूर्वी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन और राजस्थान राहत कोष में दो लाख रुपए की मदद दिया है।

फील्डिंग कोच श्रीधर ने दिए 4 लाख

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड- 19 से लड़ाई में चार लाख रुपए देने का फैसला किया। वह दो लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपए तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा 50,000 रुपए सिकंदरा कंटोनमेंट बोर्ड में देने का फैसला किया है। श्रीधर ने ट्वीटर पर लिखा, एक गौरवॉन्वित भारतीय नागरिक के तौर पर मैं प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री केयर्स कोष में दो लाख और 1.5 लाख रुपए तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50,000 रुपए सिकंदराबाद कैंट बोर्ड में देने का फैसला किया है।

मिताली राज ने दान किए 10 लाख

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपए दान दिए हैं। मिताली ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में पांच लाख रुपए और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपए दान किए हैं। मिताली ने टिवटर पर कहा, हमें साथ मिलकर इस आपदा से अपने देश को बाहर निकालना होगा।

रैना की 52 लाख की मदद

भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोविड 19 के बचाव के लिए रहात कोष में 52 लाख रुपए देने का फैसला किया है।

हाकी इंडिया ने 75 लाख रुपए और दान दिए

हॉकी इंडिया ने शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रुपए और दान में दिए, जिससे देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उसका कुल योगदान एक करोड़ रुपए का हो गया।