करतारपुर कॉरिडोर: पाक जाने के लिए बेकरार सिद्धू ने लिखी तीसरी चिट्ठी

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को अब तीसरा पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू को न्योता भेजा है। पत्र में सिद्धू ने लिखा कि बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी आपने मुझे जवाब नहीं दिया कि सरकार ने मुझे उद्घाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं। उधर, नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक व्यक्ति को हाइलाइट करना कहीं से भी सही नहीं है।
पासपोर्ट जरूरी, नहीं हो सकता एकतरफा बदलाव
करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट जरूरी है पाकिस्तान इसमें एकतरफा बदलाव नहीं कर सकता। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को साफसाफ कहा कि दोनों देशों के बीच जो मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर दस्तखत हुए थे, उसके मुताबिक पासपोर्ट जरूरी है।
Comments (0)
Facebook Comments