बाजार खुलते ही लगे जाम, महंगी बिकी सामग्री

Jam opened soon after the market opened, expensive selling material

बाजार खुलते ही लगे जाम, महंगी बिकी सामग्री

ग्वालियर जरूरी सामान को अपने-अपने घरों में बड़ी मात्रा में जमा करने की ऐसी होड़ मची कि लोगों ने सारे नियमों कायदों को तांक पर रख दिया। लोगों ने न तो लॉकडाउन की परवाह की और न कोरोना वायरस के प्रकोप की। लोगों की भीड़ इतनी की सोशल डिस्टेंस के बनाए नियमों की धज्जियां उड़ गई और शहर के थोक दाल बाजार पूरी तरह जाम हो गया। असल में आज प्रशासन ने जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को राहत दी थी। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक का वक्त जरूरी सामान खरीदने के लिए तय किया गया था। साथ ही अपील की गई थी कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करे, ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। वहीं दूसरी ओर प्रशासन बेसक दावा करता रहा कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नही होगी, लेकिन आज जब लोग सामान लेने बाजार पंहुचे तो भाव देख हैरान रह गए। सबसे ज्यादा आवश्यक वस्तु आटा, तेल और दाल के भाव 30 प्रतिशत मंहगा दामों पर बेचे गए। आटा जो 26 रूपए किलो था वह 40 रूपए किलो के भाव से बेचा गया। वहीं तुअर दाल 95 रूपए से सीधे 120 से 130 रूपए के दाम पर बिकी। रिफायंड आॅयल भी इसी दाम पर बिका। असल में साप्लाई न होने और मांग ज्यादा होने के कारण मार्केट से आटा साहित कई खाद्य पदार्थ शॉर्ट हो गए है।