मुश्किल समय में भी आईसेक्ट बैंकिंग कियोस्क दे रहा फाइनेंशियल सर्विस

मुश्किल समय में भी आईसेक्ट बैंकिंग कियोस्क दे रहा फाइनेंशियल सर्विस

I AM BHOPAL ।  फाइनेंसशियल एंलक्लूजन के एरिया में आईसेक्ट द्वारा संचालित बैंकिंग कियोस्क देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच भी लगातार अपनी सेवाएं आमजन तक पहुंचा रहे हैं। ज्ञात हो कि फाइनेंशियल सर्विस सरकार की आवश्यक सेवाओं की सूची में आती हैं। इसी के चलते आईसेक्ट द्वारा संचालित बैंकिंग कियोस्क भी राष्ट्र सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए देश के विभिन्न ग्रामीण, अर्ध ग्रामीण एवम् शहरी क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं को संचालित कर रहे हैं। कियोस्क सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक लोगो के लिए खुले हैं। इसके तहत संचालित जनधन खातों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का पैसा भी आ गया है और रोजाना 1 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन हो रहे हैं जिसमे करीब 25 करोड़ राशि का लेनदेन शामिल है। कियोस्क के अलावा आईसेक्ट इस मुश्किल समय में घरों तक सीधा वित्तीय सेवा पहुंचाने के प्रयास भी कर रहा है जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो और कोरोनावायरस से बचाव के साथ अधिक से अधिक वित्तीय सेवा का लाभ मिले। इसमें एक वाहन को कस्टमर सर्विस प्वाइंट में तब्दील किया गया है जो घरों और गली मोहल्लों तक फाइनेंशियल सेवाएं पहुंचा रहा है।