कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिया सामूहिक संकल्प

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिया सामूहिक संकल्प

भोपाल । प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के 'सामूहिक संकल्प' का प्रदर्शन करने के लिए रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की  फ्लैश  लाइट या टॉर्च जलाएं। इस मौके पर पीपुल्स ग्रुप की ट्रस्टी एवं डायरेक्टर मेघा विजयवर्गीय, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई और पुत्र रुद्रांश ने मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश  जलाकर संकल्प लिया।