सिविल लाईन, लार्डगंज, कछियाना, गढ़ा फाटक, सराफा और बड़ा फुहारा ‘संक्रमित एरिया’घोषित

सिविल लाईन, लार्डगंज, कछियाना, गढ़ा फाटक, सराफा और बड़ा फुहारा ‘संक्रमित एरिया’घोषित

जबलपुर । कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के 6 इलाकों को संक्रमित एरिया घोषित कर दिया है। इनमें सिविल लाईन, लार्डगंज, कछियाना, गढ़ा फाटक, सराफा, बड़ा फुहारा शामिल हैं। कलेक्टर भरत यादव ने इन इलाकों में आने- जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। संक्रमित मरीजों के पड़ोसियों के घरों का सर्वे भी प्रारंभ हो गया हैं। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रशासन द्वारा जिले के प्रवेश मार्ग पर बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों को भी अपने नागरिक दायित्व का निर्वाह करना होगा तथा अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ की चिंता उन्हें करनी होगी । ऐसे लोग न केवल खुद होकर आने की सूचना कोरोना कण्ट्रोल रूम या स्थानीय प्रशासन को दें तथा पन्द्रह दिन तक होम आइसोलेशन में रहकर के स्वयं अपने और अपने परिवार के स्वास्थ की रक्षा करें।

सूचना छिपाने वालों पर होगी एफआईआर

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि बिना स्वास्थ परीक्षण कराए जिले में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति यदि अपने आने की सूचना छुपाता है अथवा इसकी जानकारी किसी अन्य माध्यम से मिलती है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

कोरोना वायरस में संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई । कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 15 मार्च के बाद देश के अन्य प्रांतों तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से वापसी करने वालों और प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करने और स्वस्थ होने पर भी घर में ही उसे आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए । ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस कद संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार- प्रसार करने तथा लोगों को जागरूक बनाने पर ज्यादा जोर दिया गया ।

भ्रांतियां व डर दूर करें

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि उन्हें अपने अमले के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर फैली भ्रांतियों और डर को भी दूर करना होगा तथा लाकडाउन का पूरी सख्ती से पालन कराना होगा ।

प्रभावित क्षेत्रों के मुहाने पर ही रोकती रही पुलिस

आगा चौक से निवाड़गंज सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग,बड़े फुहारा से बल्देवबाग जाने वाले मार्ग,कमानिया की ओर जाने वाले मार्ग सहित कोरोना संक्रमित आठों मरीजों के रहवास के 3 किमी का दायरे में पुलिस प्रशासन ने बैरीकेड लगाकर सूचनाफलक लगा दिए हैं जिसमें साफ है कि ये संक्रमण संभावित क्षेत्र है यहां पर कतई प्रवेश न करें। गुरूवार को सामान खरीदने निकले लोगों ने जब यह बोर्ड देखा तो वे घबराए। पुलिस ने भी चलित मोबाइल वाहनों से एनाउंसमेंट जारी रखा था। इसके बाद लोगों ने इन इलाकों में प्रवेश से परहेज रखा। यह कवायद इसलिए हो रही है ताकि लोग प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं और इस तरह क्षेत्र विशेष में रहने वाले मरीज के संक्रमण की संभावना अन्य क्षेत्र के लोगों में न जा पाए।

गोलबाजार जाओ, वहीं से लो सब्जी

जो लोग पड़ाव की ओर जाने पहुंचे थे उन्हें पुलिस ने दो टूक कहा कि गोलबाजार में सब्जी बाजार लगा है वहां पहुंचो। गौरतलब है कि सुबह 10 बजे तक गोलबाजार में सब्जियां या फल फूल की दुकानें लगाई जाती हैं जिनसे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करते हुए लोग जरूरत की सब्जियां ले लेते हैं। हालाकि इसके लिए उन्हें यहां तक भी आने की जरूरत नहीं है मगर मनाही के बावजूद लोग पहुंचते हैं।

10 बजते ही सब दुकानें बंद

सुबह के 10 बजते ही पुलिस आवश्यक वस्तुओं सब्जी बाजार आदि सब दुकानें सख्ती से बंद करवाने लगती है,और लोगों को तत्काल अपने घरों में जाने की हिदायत देती है। इसका पालन न करने वालों पर अब जमकर सख्ती व मामले दर्ज करवाकर काबू किया जा रहा है।

गोलबाजार सब्जी मंडी पर सवाल

जहां एक ओर संक्रमित मरीजों के रहवास से 3 किमी का हिस्सा बंद किया गया है वहीं गोलबाजार में रहने वाले पहले संक्रमित पाए गए मुकेश अग्रवाल का निवास है,यहां पर सब्जी बाजार लगाए जाने पर भी कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।