सुबह से शाम तक घर-घर खाना पहुंचाएगा अजाक्स

Ajax will deliver food from house to house from morning to evening

सुबह से शाम तक घर-घर खाना पहुंचाएगा अजाक्स

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौरान मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी व कर्मचारी संघ(अजाक्स) पदाधिकारियों/सदस्यों ने लॉकडाउन के सातवें दिन भी गरीब/असहाय लोगों को भोजन बांटने का क्रम जारी रखा। जिसके चलते कोरोना वायरस से बचाव हेतू स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए मेला दुल्लपुर की बस्ती, बहोड़ापुर, सुरेश नगर झोपड-पट्टी में असहाय परिवारों को भोजन के पैकेट/खाद्य सामाग्री/बिस्किट/पानी के पाउच/ मास्क माताओ-बुजुर्गो व बच्चो को वितरित करके 400 परिवारों को सेवा-भाव के साथ भोजन दिया गया। मौके पर मौजूद अजाक्स जिलाध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने बताया कि विश्व व्यापी महामारी में निराश्रितों के दर्द को अपना दर्द समझते हुए हमारा कंधे से कंधा बिना-डर-भय के बारी-बारी से निरन्तर हमारा साथ दे। भोजन वितरण के दौरान अजाक्स के जिला महासचिव व इंजी. मनीष कन्नौजिया, सचिव विजय सिंघानिया, अरविंद चौरसिया, कमलेश जाटव, अशोक सिंह विमल, महीप नरवरिया, श्रीकांत दाहिया, पान सिंह गौतम, आशीष चंदेल,अजय राजपूत शामिल थे।