जून में पांच रुपए प्रति लीटर तक महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

जून में पांच रुपए प्रति लीटर तक महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली  । लॉकडाउन खत्म होने के बाद जून माह में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत में 5 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसका कारण यह है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां लॉकडाउन के बाद फिर से र्इंधन की कीमतों में रोजाना आधार पर बदलाव की योजना बना रही हैं। देश में कोरोना संक्रमण के बाद लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना आधार पर बदलाव नहीं हो रहा है।

बैठक में की गई चर्चा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले सप्ताह सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने एक बैठक की। बैठक में मौजूदा हालातों की समीक्षा की गई और लॉकडाउन के बाद रोजाना आधार पर ईंधन  की कीमतें तय करने के लिए रोडमैप तैयार किया गया। एक सूत्र के अनुसार, यदि सरकार जून में फिर से लॉकडाउन के पांचवें चरण की घोषणा करती है तो भी रोजाना आधार पर तेल कीमतों में बदलाव योजना को लागू किया जाएगा।