CBSE छात्र का सवाल- परीक्षा में गैप आ गया, कॉन्संट्रेट नहीं कर पा रहा हूं

CBSE छात्र का सवाल- परीक्षा में गैप आ गया, कॉन्संट्रेट नहीं कर पा रहा हूं

...सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने जा रही हैं। इसी के मद्देनजर सीबीएसई ने छात्रों के लिए मुत टेली काउंसलिंग सेवा शुरू की है। यह सेवा 1 जून से 15 जुलाई तक सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी। इस बार परीक्षा संबंधी काउंसलिंग के अलावा कोविड-19 के दौरान सेल्फ केयर, डेली प्रोटोकॉल, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के टिप्स भी काउंसलर्स द्वारा दिए जा रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जबकि हेल्पलाइन पर किसी बीमारी विशेष के संबंध में भी चर्चा होगी। टेलीकाउंसलर डॉ. शिखा रस्तोगी और क्लीनिकल साइकॉलोजिस्ट सोनम छतवानी के पास आ रहे स्टूडेंट्स के लगातार काल आ रहे हैं।

पैनिक से बचने की जरूरत

सेंटर्स पर कोविड-19 से सुरक्षा के लिए बोर्ड पर्याप्त इंतजाम कर रहा है। लगातार मीटिंग चल रही हैं, क्योंकि बच्चों को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा। जितने भी प्रोटोकॉल्स हैं, वे स्कूल फॉलो करेंगे और इसकी जिम्मेदारी सेंटर सुप्रीटेंडेंट की रहती है। वीडियो रिकॉर्डिंग भी सेंटर पर होती है।

रिजल्ट को लेकर आ रहे कॉल्स

स्टूडेंट्स के कई कॉल्स रिजल्ट को लेकर हैं। स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं कि उनका 10वीं का परिणाम कब घोषित होगा। बोर्ड पर्याप्त समय के भीतर रिजल्ट घोषित करेगा। कोविड-19 के कारण रिजल्ट घोषित होने में होने वाली देरी का असर किसी एक स्टूडेंट पर पड़े ऐसा नहीं है।