अंकित शर्मा मर्डर मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट

अंकित शर्मा मर्डर मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने करीब 650 पन्नों की चार्जशीट में कुल 10 आरोपी बनाए हैं। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने शर्मा के मर्डर की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक, हुसैन लगातार फोन पर अपने प्लान की अपडेट्स ले रहा था। फोन लोकेशन से पता चला कि शर्मा की हत्या के समय वह सामने वाले घर में ही था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से अंकित के शव पर धारदार हथियार से 51 वार किए जाने की भी बात चार्जशीट में है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट कहती है कि मामला 25 फरवरी की शाम को दर्ज हुआ। खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई। पुलिस ने कहा कि शर्मा को मारने की साजिश हुसैन ने बनाई । उसने उस भीड़ को भी उकसाया, जिसने अंकित को मारा।