स्मार्ट सिटी के कार्यों से स्मार्ट होगा ग्वालियर

smart City

स्मार्ट सिटी के कार्यों से स्मार्ट होगा ग्वालियर

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विकास कार्यो से शहर में जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। यह बात स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। गुरूवार को सीईओ से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से ग्वालियर में जो भी काम हो रहे है और जो प्रस्तावित है। उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाएगा। हालांकि लाकडाउन के चलते स्मार्ट सिटी की परियोजनाओ पर भी असर हुआ है लेकिन अब रुके हुये कार्यो को गति प्रदान कर जल्द से जल्द पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा कोराना महामारी में सूचनाओ को एकत्रित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है और शहर में यातायात सुधार को लेकर पुलिस विभाग के साथ तालमेल बनाकर आईटीएमएस परियोजना पर कार्य माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा और फिर फेज 2 का कार्य होगा। उन्होने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी की जो बस सेवा को आगे चलकर विस्तार करेंगे। उन्होने हेरिटेज परियोजनाओ पर कहा कि प्लेनेटोरियम, सेट्रल लाईब्रेरी, कटोराताल,स्मार्ट वाशरूम पर काम लाँकडाउन के चलते रुका था। लेकिन अब उन महत्वपूर्ण परियोजनाओ को बेहतर प्लानिंग के साथ गति प्रदान की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द इन्हे पूर्ण किया जा सके।