टिड्डी दल की कटनी और सतना बॉर्डर के जंगलों में मिली लोकेशन

टिड्डी दल की कटनी और सतना बॉर्डर के जंगलों में मिली लोकेशन

जबलपुर । कोरोना महामारी ने जहां एक ओर लोगों को संकट में डाल दिया है, दुनिया भर के लोग कोरोना महामारी के प्रकोप में हैं। वहीं दूसरी ओर टिड्डी नामक कीट ने भी किसानों की मुसीबत बढ़ा दी हैं। दरअसल इनदिनों टिड्डी दल जिले के आसपास के जिले दमोह,कटनी की सीमाओं में प्रवेश कर लिया था। जिसके कारण प्रशासन हरकत में आया और सिहोरा एवं मझौली में कृषि अधिकारियों की टीम डीजे, फायर ब्रिगेड और कीटनाशक लेकर तैनात हैं। कृषि उपसंचालक ने बताया कि कटनी डीडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिड्डी दल कटनी और सतना बार्डर के जंगलों में लोकेशन है। लेकिन किसानों को सर्तक रहने की जरुरत हैं,क्योंकि यह हवा में मूवमेंट करता है और कभी भी जिले में प्रवेश कर सकता हैं। हालांकि कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर प्रशासन द्वारा टीम तैनात कर अलर्ट जारी किया है।

तेज आवाज से भागता है टिड्डी दल

कृषि वैज्ञानिकों की माने तो टिड्डी दल तेज ध्वनि, डीजे, थाली बजाकर, वाद्य यंत्र से भगाया जा सकता हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार टिड्डी दल खड़ी फसल या फिर वृक्षों को नुकसान पहुंचाता हैं। जिसके कारण किसानों को इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

टिड्डी दल की लोकेशन कटनी और सतना बार्डर के जंगलों में मिली हैं। यह हवा में मूवमेंट करता हैं,और कभी भी किसी भी दिशा में हवा में जा सकता हैं। इसलिए प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया हैं। आसपास मुनादी भी कराई गई हैं। सिहोरा और मझौली में भी टीम तैनात हैं। -डॉ.एसके निगम, उप संचालक कृषि