ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने पर भी नहीं रुकेगी फॉर्मूला वन

ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने पर भी नहीं रुकेगी फॉर्मूला वन

लंदन। कोरोना के बीच धीरे-धीरे खेले की शुरुआत हो रही है। इसी बीच फॉर्मूला वन ने इस साल होने वाली शुरु होने वाली अपनी शुरुआती 8 राउंड की रेस के लिए संशोधित कैलेंडर घोषित किया है। यह सभी राउंड अलग-अलग 6 देशों में होंगे। इसकी शुरुआत 3 जुलाई को आस्ट्रिया से होगी। फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी चेस कैरे ने बताया कि सीजन के दौरान यदि कोई एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तब भी रेस को बीच में नहीं रोका जाएगा। फॉर्मूला वन रेस की शुरुआत आस्ट्रेलिया से होनी थी, लेकिन वीकेंड शुरू होने से पहले ही मैकलारेन टीम के सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इसे 15 मार्च को रोक दिया गया। इसको लेकर कैरे ने कहा कि इस बार किसी भी हालत में सीजन को नहीं रोका जाएगा।

रेस के दौरान कोरोना संक्रमण के लिए होटल में क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गई : कैरे ने कहा कि किसी कार रेस के दौरान एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरी रेस को रद्द नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हम सभी टीमों से बात कर रहे है और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। यदि किसी को क्वारेंटाइन में रखा जाना है, तो इसकी भी व्यवस्था होटल में की गई है।उन्होंने बताया कि हर एक टीम में रेस के लिए एक रिजर्व ड्राइवर की व्यवस्था की गई है। यदि कोई ड्राइवर संक्रमित हो जाता है, तो उसकी जगह रिजर्व ड्राइवर ले लेगा। यदि कोई एक टीम रेस में शामिल होने में जून में पूरा कैलेंडर फाइनल हो जाएगा ।

चार्टर्ड प्लेन से टीमों को यात्रा कराई जाएगी

फॉर्मूला वन की टीमों को चार्टर्ड प्लेन से यात्रा कराई जाएगी, जिससे वे दूर रह सकें। फिलहाल, फॉर्मूला वन रेस को बगैर दर्शकों के कराया जाएगा। कैरे ने कहा, टीमों के लिए गाइडलाइंस तैयार की है। टीमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगी। सक्षम नहीं है, तो उसके लिए पूरी रेस को रद्द नहीं किया जाएगा।