डुमना की दोनों उड़ानों पर लागू नहीं होगा डीजीसीए का मिडिल सीट वाला नियम

डुमना की दोनों उड़ानों पर लागू नहीं होगा डीजीसीए का मिडिल सीट वाला नियम

जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट से दो ही विमान कंपनियों की सेवाएं फिलहाल जारी हैं, इनमें स्पाइस जेट और एयर इंडिया के विमान एटीआर और बोबार्डिंग कैडर के हैं, जो टू-बाय-टू सीटर हैं। ऐसे में डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मिडिल सीट बुक नहीं करने का नियम दोनों उड़ानों पर लागू नहीं होगा। मालूम हो कि डीजीसीए ने देश की एयर लाइन्स को निर्देश जारी किए हैं कि वे मिडिल की सीट को बुक नहीं करेंगे। अगर पैसेंजर अधिक हैं और यह मुमकिन नहीं हो रहा, तो बीच वाले यात्री को प्रोटेक्टिव गाउन जैसे इक्यूपमेंट देना अनिवार्य होगा।

दोनों कंपनियां रख रहीं सावधानी

मालूम हो कि शहर से फिलहाल स्पाइस जेट और एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर उड़ान ही चालू हैं। ऐसे में दोनों विमान कंपनियां अपने पैसेंजर को थर्मल स्कैनिंग, मास्क, ग्लब्स, क्लीनर आदि की सुविधाओं के साथ ही यात्रा की अनुमति दे रही हैं। इसके साथ ही दोनों विमान सेवाओं में यह ध्यान में रखा जा रहा है कि एक साइड में एक ही यात्री बैठे, जिससे संक्रमण का कोई खतरा ही नहीं रहे। जानकारी के अनुसारा एयर इंडिया के एटीआर में कुल यात्री क्षमता 70 है, जबकि स्पाइस जेट के बोंबार्डिंग में 70 से 75 सीटर है।

मंगल को ये रही स्थिति

मिली जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट के विमान में दिल्ली से 35 यात्री शहर पहुंचे, जबकि 24 यात्री रवाना हुए। वहीं एयर इंडिया के विमान से 32 यात्री दिल्ली से आए और 19 रवाना हुए।

एयरपोर्ट से यात्रियों के आने-जाने को लेकर जो भी नियम जिला प्रशासन, डीजीसीए और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, उनका पालन कराया जा रहा है। - मनोज कुमार सिंह, डायरेक्टर, डुमना एयरपोर्ट