बाइसिकल डे पर सिटी के साइकिलिस्ट ने अलग-अलग रूट पर की साइकिलिंग

बाइसिकल डे पर सिटी के साइकिलिस्ट ने अलग-अलग रूट पर की साइकिलिंग

वर्ल्ड बाइसिकल डे 3 जून के मौके पर शहर के साइकिलिस्ट ने अलग- अलग रूट पर साइकिलिंग की। बिजनेस वूमन रश्मि गुप्ता ने नेहरू नगर से लेकर एयरोड्रम तक साइकिलिंग की। रश्मि कहती हैं, मैंने 39 किमी की साइकिलिंग को दो घंटे में पूरा किया। मैंने कोई प्लान नहीं बनाया था कि किस रूट पर साइकिलिंग के लिए निकलूंगी लेकिन मेरा पसंदीदा रूट यही था तो इसे फॉलो किया। पिछले पंद्रह दिन से सुबह 7 बजे साइकिल लेकर निकलती थी और 20 किमी की साइकिलिंग पूरी करती थी। पिछले तीन साल से भोपाल के ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल एसोसिएशन से जुÞड़ी हूं और तभी से रेगुलर साइकिलिंग करने का यह सिलसिला शुरू हुआ। बाइसिकिल डे पर साइकिलिंग करते हए मुझे अलग- अलग साइकिल ग्रुप के मेंबर्स भी मिले तो उत्साह बना रहा।

दोस्त के साथ मिलकर कलियासोत तक की साइकिलिंग

बी-नेक्स्ट सेंटर के सीओओ सीएस योगेश खाकरे ने अपने दोस्त प्रतीक गाला के साथ कलियासोत तक साइकिलिंग की। योगेश कहते हैं, मैंने साल 2017 में अपने जन्मदिन से साइकिलिंग शुरू की और तब से लेकर अब तक 10,000 किमी साइकिलिंग कर चुका हूं। मैंने 45 डिग्री तापमान में 300 किमी तक साइकिल चलाई है। मेरी साइकिल में 27 गियर है जो कि मुश्किल राइड्स में काम आते हैं। मेरी साइकिल में पिछले तीन साल में मेनटेनेंस खर्च नहीं हुआ है।