11 जमातियों समेत 22 की रिपोर्ट निकली निगेटिव

22 reports including 11 deposits turned negative

11 जमातियों समेत 22 की रिपोर्ट निकली निगेटिव

ग्वालियर। कोरोना के इस भय के बाहर से आए जमातियों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को डीआरडीई से जारी की गई, इन सभी तब्लीगी जमातियों के सेंपल की रिपोर्ट सहित कुल 22 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दूसरी ओर संदिग्ध मरीजों के आने का सिलसिला भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग की जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया के मुताबिक शुक्रवार को शहर से 18 संदिग्ध मरीज की सेंपल जांच के लिए आए इनमें से 12 सेंपल जेएएच एवं 6 सेंपल जिला अस्पताल से आए हैं साथ ही 7 सेंपल भिंड मुरैना व दतिया से आए हैं। वहीं जेएएच में कोरोना वार्ड में पहले पॉजीटिव निकले दोनों मरीज भर्ती हैं और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती चार मरीजों की हालत स्थिर है और 11 मरीजों के सेंपल भेजे गए हैं। जेएएच प्रबंधन के मुताबिक इंटर्नशिप पूरी कर चुके डॉक्टरों की तीन माह के लिए अस्थाई चिकित्सकों के तौर पर नियुक्ति भी की गई है और इनमें 45 डॉक्टरों ने शुक्रवार को ज्वाइंनिंग भी दे दी है यही नहीं इंटर्नशिप कर रहे 92 चिकित्सा छात्र की ड्Þयूटी भी प्रशासन के साथ विभिन्न वार्ड में लगाई थी। पहले पॉजिटिव की भोपाल से नहीं आई रिपोर्ट चेतकपुरी निवासी युवक की तीसरी जांच रिपोर्ट भोपाल एम्स से आनी थी, लेकिन यह रिपोर्ट नहीं आ सकी। यह युवक अभी भी जेएएच के कोरोना वार्ड में भर्ती है। इसके साथ ही दूसरे अन्य मरीज बीएसएफ के अधिकारी भी इस वार्ड में भर्ती हैं। किट आई सोमवार से शुरू होंगी जांच जेएएच में आने वाले कोरोना संदिग्ध की जांच अब डीआरडीई नहीं भेजना होगा। जेएएच के बायरोलॉजी लैब में सोमवार से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी। लैब के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव मिश्रा व को नोडल अधिकारी डॉ ऋषिका खेतान जांच किट लेकर भोपाल से आ गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मिश्रा ने बताया कि किट से 800-900 सेंपल की जांच हो पाएगी, टेस्टवन बाकी रह गया है टेस्ट करके आईटीएमआर पर भेजी जाएगी।